Seene Me Aag Lagane Wali | Motivational Shayari In Hindi,

 मेरे प्यारे दोस्तो मैं आज के आर्टिकल में आग लगाने वाली कुछ प्यारी प्यारी शायरी पेश करने जा रही हूं।

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर ही चलती है। अपने रास्ते खुद चुनो क्योंकि आपको खुद से बेहतर कोई नहीं जानता,,


खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो किसी बुरे इंशान के लिए  या  बुराई के लिए समय ही ना मिले,,


सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से कराती है और असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय कराती है।


कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज रहती है जैसे के गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होनी चाहिए,, देर लगेगी मगर सही होगा हमें जो चाहिए वही होगा।


दिन बुरे हैं जिंदगी बुरी नहीं धोखा नहीं खाओगे जनाब तो कैसे जानोगे कि पत्थर के बने हो या शीशे के,,


जिस दिन आपके सामने कोई समस्या ना यकीन मानो आप गलत ट्रैक पर हो तलाश दिल को सिर्फ सुकून की होती है नाम रिश्तो का चाहे कुछ भी हो हौसला होना चाहिए जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो जाती है।


दर्द तो नहीं है तेरे अंदर खुद के बनाए पिंजरे से निकाल कर देख तू भी एक सिकंदर है। तूफान हमेशा रास्ते की मुशिबत नहीं बनता आते हैं कभी-कभी इससे रास्ते भी साफ हो जाते हैं।


देर से बनो पर जरूर कुछ बनो क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।


जीवन में पछतावा करना छोड़ो कुछ ऐसा करो कि तुम्हें छोड़ देने वाले पछ्ताएँ,, दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो लेकिन एक इंसान के लिए पूरी दुनिया है।


एक बात जिंदगी में हमेशा याद रखना कि सफलता तब मिलती है जब तुम्हारे सपने तुम्हारे बहानों से बड़े हो जाए,, झूठ इसलिए बिक जाता है क्योंकि सच को खरीदने की किसी की औकात नहीं है।


आपका ऐसा नियम होना चाहिए जिससे किसी भी कीमत पर समझौता ना करें,,,


परख से परे है शख्सियत मेरी मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझे कदर मेरी कुछ लोगों को छोड़कर बाकी सब मनोबल गिरने वाले होते हैं।लोग क्या कहते हैं आपके लिए यह मायने नहीं रखता है लेकिन आप क्या करते हो आपके लिए यह खास होता है।


हाथ वहाँ भी जोड़ने पड़े मुझे जहां मेरी गलती नहीं थी,, जिंदगी में किसी से भी अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों अपने समय पर ही चमकते हैं।


अब अलार्म की जरूरत नहीं पड़ती है मुझे क्योंकि हर सवेरे मेरा पेशन की मुझे जगा देता है। 


दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वह जो दुनिया के अनुसार खुद को बदल लेते हैं और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनिया को बदल देते हैं।


दोस्तो अपनी गलतियों को ना मानना भी एक गलती होती है,, बुराई की खासियत होती है कि वह कभी हार नहीं मानती है और अच्छाई की खासियत होती है कि वह कभी हारती नहीं है।


हौसला रख तेरा वक्त भी आएगा खुशी भी मिलेगी और मजा भी आएगा,, जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी  लबों पर मुस्कान है क्योंकि जब जीना हर हाल में है तुम मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है।



तकलीफ अकेलेपन से नहीं होती अंदर के सोर्स होती है,, अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश भी मत करो बस सही बने रहो, गवाही वक्त खुद देगा।


पत्थर में एक कमी होती है कि वह कभी पिघलता नहीं है मगर उसकी एक खूबी भी होती है कि वह कभी बदलता नहीं है।


खुश रहना है तो अपनी जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थितियों को देख कर लो दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वह दुखी ही रहते हैं।


किसी के दिल को चोट पहुंचाकर माफी मांगना बहुत आसान है लेकिन खुद चोट खाकर किसी को माफ करना बहुत मुश्किल है।


कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदलते हैं जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपनी फैसले बदलते हैं।


वक्त गूंगा नहीं है बस मौन है वक्त आने पर बता देता है किसका कौन है,, कहां मिलता है कोई समझने वाला जो भी आता है समझा कर चला जाता है।


मैंने भी बदल दिए हैं जिंदगी के उसूल अब जो याद करेगा बस वही याद रहेगा,,


आर्टिकल की शायरी अगर दिल को छू गई हो तो आर्टिकल को फैला दीजिए आग की तरह सारे व्हाट्सएप ग्रुप में फेसबुक पर सब जगाह,,,


जय हिंद,,



Jai                                                            Hind                                                                 ,,,,,,,,,,,,,,,,.............


My dear friends, I am going to present some lovely lovely shayari that sets the fire in today's article. The crowd always walks on the path which seems easy, but this does not mean that the crowd always walks on the right path. Choose your own path because no one knows you better than you, Take so much time in your own progress, there is no time for any bad person or for evil. Success introduces you to the world and failure introduces you to the world. Some things are safe in the protection of the weak, such as iron coins in the piggy should be believed, it will take time, but it will be right that what we want. Days are bad, life is not bad, you will not be deceived, how will you know whether it is made of stone or glass? The day you have no problem, believe that if you are on the wrong track, the heart is only relaxed, whatever the name of the relationship should be, life should start from anywhere. There is no pain, you are a Alexander even after you have been taken out of your own cage. The storm does not always make way for it, sometimes it also clears the way. Be late, but definitely be something because people do not ask for status over time. Quit regretting in life, do something that the regrets that have left you, for the world you are a human being but for a human being is the whole world. One thing to always remember in life is that success comes when your dreams get bigger than your excuses, lies are sold because there is no way to buy the truth. You should have a rule so that you do not compromise at any cost ,,, I am beyond my personality, I am for those who think that except for a few people, everyone else is going to fall morale. What people say does not matter to you, but what you do is special for you. I had to join hands where I was not at fault, do not compare yourself to anyone in life, like the moon and the sun cannot be compared to anyone because both shine on their own time. Now I don't need an alarm because every morning my pension wakes me up. There are two types of people in the world, one who changes himself according to the world and the other who changes the world according to himself. Friends, it is also a mistake to not accept their mistakes, the specialty of evil is that it never gives up and the specialty of good is that it never loses. Keep encouraging, your time will also come, you will get happiness and enjoyment too, tension is tension in your life, yet there is a smile on the people because when you live, what is the harm in living by smiling. The problem is not from loneliness, it is sourced inside, if you are right, do not even try to prove anything, just be right, testimony will give time itself. There is a drawback in the stone that it never melts but it also has a quality that it never changes. If you want to be happy then take your life's decisions by looking at your circumstances, the decisions you make by looking at the world remain unhappy. It is very easy to apologize by hurting someone's heart, but it is very difficult to forgive someone by hurting themselves. Successful people change the world with their decisions while unsuccessful people change their decisions for fear of the world. Time is not dumb, just silence, when time comes, it tells who is who, where anyone who comes to understand, goes away by explaining whoever comes. I have also changed the principles of life, the one who will remember you, will remember you only. If the poetry of the article has touched the heart, then spread the article like fire, all the Jagah, on Facebook, in all the WhatsApp groups, Jai Hind,,

Post a Comment

0 Comments