कभी-कभी किसी रिश्ते को इसलिए भी छोड़ देना चाहिए क्योंकि आपकी लाख कोशिश के बाद भी आपकी उस रिश्ते में कभी कदर नहीं होती है।
जब किसी रिश्ते में आपको किसी के प्यार समय और परवाह के लिए भीख मांगने पड़े तो समझ जाओ उस रिश्ते को अब अकेले ही चला रहे हो।किसी इंसान की सच्चाई जानने के बाद भी अगर आप उसे अपनी जिंदगी से दूर नहीं करते तो सावधान हो जाओ अपने अपनी जिंदगी के लिए खुद ही दुख खरीद लिए हैं।
आपके हजार बार यह कहने पर भी कि वह आपके लिए कितना खास है उसकी खुशी आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है अगर वह फिर भी नहीं समझ रहा है। तो वक्त आ गया है यह दो लाइन खुद से कहने कि आप खुद के लिए कितने खास हो और आप आपकी खुशी आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
हम से पहले भी लोगों की जिंदगी में खास लोग होते हैं और हमारे जाने के बाद भी लोगों की जिंदगी में खास लोग आते हैं। इसीलिए अपना जी जलाने से अच्छा है आप जिंदगी में आगे बढ़ जाओ,,
कई बार जिंदगी में आप एक गलत रिश्ता हार कर बहुत कुछ जीत जाते हैं जब आप किसी को बहुत ज्यादा वैल्यू देने लगते हो तो आप की वैल्यू उसकी नजर में गिर जाती है।
कितना अजीब है ना कोई मरता रहता है बात करने के लिए और किसी को परवाह तक नहीं होती चेहरे अजनबी हो जाए तो कोई बात नहीं लेकिन रवैया अजनबी हो जाए तो बहुत तकलीफ देते हैं।
पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहती हूँ क्योंकि मैं खुद के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं रखती,,
एक दरवाजे पर लिखा था कोई भीतर मत आना क्योंकि आज मैं दुखी हूं पढ़े लिखे समझदार लोग सब वापस लौट गए,, अंदर सिर्फ वही गया जिसे पर्वाह थी।
जो हमारे जज्बातों की कदर नहीं करते उनके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफी है बड़ा मुश्किल काम है सभी रिश्तो को खुश रखना चिराग जलाते ही अंधेरे रूठ जाते हैं।
अब मुझे तकलीफ नहीं होती चाहे कोई भी छोड़कर चला जाए क्योंकि मैंने उन रिश्तो से धोखा खाया है ,जिन पर मुझे नाज था।
नहीं खाई ठोकरे सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे अगर नहीं टकराए गलत से तो सही को कैसे पहचानोगे,, कोई किसी का नहीं होता यहां सब कहने की बात है अपना दर्द अपना होता है और सहना भी इसे खुद ही पड़ता है।
टूटे हुए दिल ने सिखाया है जिंदगी जीने का तरीका अब किसी की हिम्मत नही जो हमें गिरा कर दिखाएं,, जनाब रिश्ता तोड़ने के लिए सिर्फ एक बहाने की तलाश होती है। निभाने वाले को भी और जाने वाले को भी,,
रिस्ते नौकरी की तरह हो गए हैं आजकल बात भी करते हैं, हाजिरी भी लगती है, हालात भी पूछे जाते हैं पर सब कुछ मजबूरी में,,, कई बार यह कह कर लोग पीछे हट जाते हैं कि हम आपके लायक नहीं हैं। प्यार अगर सच्चा हो तो लोग आदतें तो क्या अपनी पूरी शख्सियत भी बदल सकते हैं।
जब किसी का अभिमान इतना बढ़ जाए कि उसकी खैर चाहने वालों की भी बातें उसे चुवने लगे तो समझ लेना अब उसकी खैर नहीं,,
छोड़ दिया मैंने अब लोगों के पीछे चलना क्योंकि मैंने जिसको जितनी इज्जत दी उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा,, दोस्तों जो लोग ना बहुत ज्यादा अपनापन दिखाते हैं एक दिन वही एहसास करा देते हैं कि वह पराए हैं।
हमसफर खूबसूरत हो या ना हो लेकिन कदर करने वाला जरूर होना चाहिए जो आपको धोखा देते हैं आप ही तो उनको मौका देते हैं... बुरे वक्त की एक खासियत यह भी है कि आपको वह लोग भी सलाह देने लगते हैं जो खुद किसी काबिल नहीं होते।
खूबसूरती हमेशा दिल और जमीर में होती है लोग बेवजह उसे शक्ल और कपड़ों में टटोल ते हैं।
अगर जिंदगी में कुछ गलत हो तो थोड़ा सब्र जरूर करना दोस्तों क्योंकि रोककर फिर हंसने का मजा ही कुछ और होता है।
खिलौनों से शुरू हुई थी जिंदगी अब खुद ही खिलौना बन कर रह गई है मोहब्बत तभी करो जब उसे निभा सको बाद में मजबूरियों का सहारा लेकर किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती।
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारों सुना है मौत किसी को मुलाकात का मौका नहीं देती,, बहुत बुरा लगता है जब किसी के लिए सब कुछ कर दो और वह जाते जाते यह कह दे कि मैंने कहा था क्या यह सब करने के लिए ।
कोई नाराज है तो रहो जब हम गलत है ही नहीं तो किसी के पैरों में गिरने का कोई मतलब ही नहीं है।
हदें शहर से निकली तो गांव गांव चली,,
कुछ यादें मेरे संघ पांव पांव चली,,
सफर जो धूप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,,
वो जिंदगी ही क्या जो छांव छांव चली।
परिंदों को मंजिल मिलेगी यह फैले हुए उनके पर बोलते हैं,,
अक्सर वह लोग खामोश रहते हैं जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं,,
चलती रहूंगी पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगी,,
या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगी।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,,
जमी नहीं मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है,,
लहरों की खामोशी को समुंदर की बेबसी ना समझे,,
ए नादाँ जितनी गहराई अंदर है अभी उतना तूफान बाकी है।
आंखों में मंजिल थी गिरे और संभलते रहे आँधियो में क्या दम था,,
चिराग हवा में भी जलते रहे,,
क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा क्यों हर वक्त सोंचें कि बुरा होगा,,
बढ़ते रहें बस मंजिल की ओर हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,,
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,,
जो जलेगा उसी दिये में ही तो उजाला होगा।
जमीर ज़िंदा रख कबीर ज़िंदा रख,,
सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख,,
हौसले के तरकश में कोशिश का तीर जिंदा रख,,
हार जाए चाहे जिंदगी में सब कुछ फिर भी जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,,
हम वही हैं जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो,,
यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,,
पंखों को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है।
ज़मीन पर बैठ कर यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल,,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली भरनी पड़ती है,,
उड़ान बार-बार तिनका तिनका उठाना होता है।
आंखों में पानी रखो होठों पर चिंगारी रखो,,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,,
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,,
कांच के खिलौनों को हवा में उछाला नहीं जाता,,
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,,
क्योंकि हर काम तकदीर पर ताला नहीं जाता।
जिनको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,,
यह वक्त वक्त की बात है जनाब और वक्त सबका आता है।
दोस्तों यह सब लाइंस आप सबके लिए उम्मीद की आप सबको इनसे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा इस आर्टिकल को अपने सारे दोस्तों में शेयर कीजिए व्हाट्सएप पर फेसबुक पर दोस्तो,,
जय हिंद,,,
Jai Hind ,,,,,,,,,,
Sometimes a relationship should be abandoned because even after your millions of efforts, you never feel appreciated in that relationship. When in a relationship you have to beg for someone's loving time and care, then understand that you are now running that relationship alone. Even after knowing the truth of a person, if you do not remove him from your life, then be careful, you have bought the misery for your own life. Even after saying your thousand times how special he is to you, his happiness matters the most to you if he is still not understanding. So the time has come to say these two lines to yourself how special you are to yourself and your happiness means the most to you. There are special people in the lives of people even before us, and special people come in people's lives even after we leave. That is why, by burning your life, it is better to move forward in life, Many times in life you win a lot by losing a wrong relationship, when you start giving too much value to someone, then your value falls in his eyes. It is so strange that no one keeps dying to talk and no one even cares if the face is a stranger, it is not a matter but if the attitude is stranger then it hurts a lot. You know why I am always happy because I have no hope from anyone but myself, It was written at one door that no one should come in because today I am unhappy, all the wise educated people have returned, only they went inside who had a marriage For those who do not appreciate our feelings, to be mad after them is not love, it is foolish, it is a very difficult task to keep all the relations happy and the lamp gets dark as soon as the lamp is lit Now I do not have trouble, no matter who leaves and leave because I have betrayed the relations that I was proud of. If you do not stay in the journey, how will you know the importance of the destination, if you do not bump into the wrong, then how will you recognize the right, no one belongs to everyone, here is the matter of saying that your pain is your own and it also has to be endured. Broken heart has taught us the way to live life, now no one dares to show us fall, only to find an excuse to break the relationship. The one who plays and the one who knows, Riste has become like a job nowadays, we also talk, the situation is also asked, but everything is asked, but in compulsion, many times people go back saying that we do not deserve you. If love is true, then people can change their habits as well as their habits. When someone's pride increases so much that even the words of his well-wishers start to touch him, then understand that it is not his well, now I left now to follow people because the person I respected as much as I fell, friends, who do not show too much belongingness, one day they realize that they are strangers. Humsafar may be beautiful or not, but there must be one who appreciates you who cheats you, you only give them a chance ... One of the characteristics of bad times is that you also start giving advice to people who are not capable of themselves. Would have been. Beauty is always in the heart and conscience, people needlessly grope in her appearance and clothes. If there is anything wrong in life, do have some patience, friends, because the fun of stopping and laughing again is something else. Life started with toys, now life itself has become a toy, only do love when you can play it, later it is not loyalty to leave someone with the help of compulsions. Forget all the grief and sleep, friends have heard that death does not give anyone a chance to meet, it feels very bad when you do everything for someone and they go and tell me that I had told you to do all this . If someone is angry then stay there when we are not wrong, otherwise there is no point of falling into someone's feet. When the border came out of the city, the village went to the village Some memories lasted my union, feet and feet The journey, which was sunny, was experienced. What is that life that lasted? The birds will get the floor, it spreads over them, they speak Often those people, whose skills are spoken in the past, are silent I will keep moving, I will become an expert in walking on the path, You will either get the floor or become a good traveler. The wings give me shell, Parinda is still flying, My floor is still full, the floor is not set, yet Do not consider the silence of the waves as the helplessness of the sea, As deep as A. Nada, the storm is yet to come. The eyes fell on the floor, and what was the strength in the corridors, kept steady? The lamp kept on burning even in the air, Why fear what will happen in life, why think all the time that bad will happen, Keep moving Just towards the floor, if we find something or not, the experience will be new. The one who is smiling must have been brought up by pain, There will be blister in the feet of what is going on. A human cannot shine without struggle, Whatever is lit will be lit in the same lamp. Keep Jamir alive, keep Kabir alive, If you become a sultan, keep your life alive, Keep the arrow alive, trying in fresh quiver Lose even if everything in life still keeps the hope of winning alive. Dreams are broken but freshly alive We are the one where difficulties are embarrassed. Go change with time or learn to change time, Don't learn about compulsions, learn to walk, Why sit on the ground and see the sky, Opening the wings, the era only sees the flight. J
0 Comments