भाड़ में जाओ,

भाड़ में जाओ, 


जब तुम किसी इंसान से सच बोलो और बदले में तुम को सुनने को मिले भाड़ में जाओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता भाड़ में जाओ तुम मेरे लिए मर गए हो। भाड़ में जाओ तुम इसी लायक हो तुम कुछ नहीं कर सकते अभी साबित करो कि तुम सही हो पूरी दुनिया एक साथ ऊंची आवाज में तुम्हें बोले कि भाड़ में जाओ,, तुम उस समय तुम चुप रहना क्योंकि तुम 5000 लोगों के बीच में खेलने वाले क्रिकेटर हो।

भाड़ में जाओ,


देखने वालों का काम है चिल्लाना तुमने अगर रिएक्शन दिया तुम्हारा विकेट खो जाएगा। वह तुम्हें भाड़ में जाने को बोले तो इग्नोर करना तुम्हें अच्छा बताया तो भी मत चढ़ना तब भी विकेट खो दोगे तुम्हे  घटिया बताएं तब भी मत रोना,, बाउंसर हिट कर देंगे क्योंकि तू जिंदगी की पिच पर चुनौती के खिलाफ वर्ल्ड कप खेल रहे है।


गेम में तुम अकेले बैट्समैन हो कदम कदम पर आउट करने की अपील करने वाले बहुत सारे लोग हैं,, कदम कदम पर मेंटल टार्चर करने वाले बहुत हैं,, ऑडियंस में कोई भी तुम्हारे पक्ष में नहीं है। इस गेम में सिर्फ दो लोग इमानदार हैं एक तुम और एक वह जो कही दूर बैठकर इस गेम को जज कर रहा है। वह सही को सही बताएगा,, और गलत को गलत,, तुम उसके गलत को सही नहीं कर सकते,, उसके सही को गलत भी नहीं कर सकते,, जो उसने डिसीजन लिया है।


वह सब को मानना पड़ेगा और वह है इस गेम का एंपायर जो  खुदा है जो तुम्हें तब तक आउट नहीं बताएगा,, जब तक तुम हो नहीं जाते वह जब तक तुम्हें विजेता नहीं बनाएगा,, जब तक तुम बन नहीं जाते जब तुम इतने सारे लोगों के खिलाफ नर्वस रहोगे तब भी तुम्हें वह देखेगा फिर जब तुम चुनौतियों की हर एक लहर आती गेंद को अपनी छाती पर टकराने से पहले ही रोक लोगे तब भी वह तो वो देखेगा तब उसको एक हल्का एहसास होगा कि आज इस बंदे में कुछ है।


यह उन लोगों को जो इसको भाड़ में जाने के लिए बोल रहे हैं यह उन लोगों को बात से नहीं अपने एक्शन से जवाब दे रहा लोगों की भाड़ में भेजने वाली आवाज अभी भी तुम्हारे कानों में गूंज रही होगी,, अगर तुम्हारी हिम्मत ना हो उनको देखने की तो मत देखना उनको,, अगर तुम्हारा मन नहीं हो उनको देखने का तब भी मत देखना,, लेकिन चुनौती की डर की ललकार की हर गेंद का जवाब देना अपनी सोची-समझी सटीक वेटिंग से मैदान का तापमान 50 डिग्री भी हो तब भी मत रुकना,, तेज सरसराती हवा भी चल रही हो तब भी ध्यान सिर्फ चुनौती पर होना चाहिए । 


धीरे-धीरे तुम्हारे पैर जिंदगी की चिप पर जमना शुरू हो जाएंगे लेकिन दर्शकों की नजरों में तुम अब भी खटक रहे होंगे। लेकिन वह दूर बैठा हुआ इम्पायर तब तक तुम्हें अपनी आंखों में थोड़ी सी जगह दे चुका होगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह अब तम्हे  बिना मेहनत के विजेता का नाम दे देगा। उसकी नजरों में अभी जीत है,,,  और हर का मतलब हार है अभी भी तुम्हें अपनी हिम्मत से काम लेना है।


धीरे-धीरे तुम आगे आने वाली बॉल का अंदाजा लगाना शुरु कर दोगे क्योंकि तुम्हारे खिलाफ बॉलिंग करने वाले कुछ सिलेक्टेड लोग ही होंगे तुम पहले से ही अपने आप को उस पॉजिशन पर ले आओगे,, जहां पर चुनौती की बॉल आने वाली है बहुत उस समय तुम्हारी एक  बाउंड्री लगेगी फिर जैसे मानो कि भाड़ में भेजने वाले की जिंदगी के मैदान में कोई बम फूट गया हो। उनके घर शायद उस दिन जलन की वजह से खाना भी ना बनेगा तब तुम एक लंबी सांस भरना और बोलना अभी तो बस शुरुआत है।


मेरा मुकाबला मुझे भाड़ में जाने वाले लोगों से नहीं मेरा मुकाबला तो मेरे हाथों की लकीरों से है जिनको बनाने वाले भी आज मेरे बारे में सोच रहा होगा कि  जिंदगी के खिलाड़ी में दम है। जब भी कोई बुलाए तो लोगों के शोरगुल से हटकर अपने आप पर ध्यान देना, हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान देना, बीच में कई दौर आएंगे जब तुम्हें कुछ गेंद पर, हाथ पर, दिल पर, हिट करें जब जब तुम्हें हिट करेंगे तब तक तुम अपने आप को एक लगाने के लिए तैयार रहना जितना तुम्हें दर्द पहुंचेगा।


उतनी ताकत से तुम मेहनत करना और फिर अचानक से 1 गेंद तुम्हें अपने मुंह पर आती हुई सी महसूस होगी और वह होगी लोगों का अचानक तुम्हारे ऊपर आरोप लगा देना लोगों का तुम्हारी बुराई फैलाने की लेकिन तुम सिर्फ गेंद पर नजर गड़ाए रहोगे और अपने आप को पहले से ज्यादा ताकत अंदर से दोगे इस गेम का जवाब मैंने नहीं दिया तो यह आवाज मेरे कान चीर देगी। तब तुम गेंद को हवा में हवा खिलाना और जवाब मिल जाएगा।


और फिर भाड़ में भेजने वालों के मुंह में गेंद जाकर गिरेगी और वह लोग सीमा रेखा के बाहर खड़े होंगे तब तक तुम्हारी जिंदगी के गेम में  भारी रोमांच बन चुका होगा। तुम पहले अपने आपको सिचुएशन के एकॉर्डिंग सेटल करोगे और फिर उसी सिचुएशन पर हावी हो जाओगे,, फिर एक वक्त ऐसा आएगा जो तुम्हें भाड़ में भेजने वाले यह डिसाइड नहीं कर पाएंगे कि तुम ऊपर हो या वह है।


लेकिन तब तक तुम्हारे पास ओवर कम हो जाएंगे तभी तुम्हें पूरी ताकत लगानी होगी हर चुनौती की गेंद को आसमान में हवा खिलानी होगी,, जब तुम जिंदगी की हर गेंद का जवाब देते रहोगे तब तुम्हें भाड़ में भेजने वाले लोग अपना रास्ता बदल लेंगे क्योंकि तब तक शायद उनमें से कुछ लोग तो इस गेम के डिसीजन का अंदाजा भी लगाना चालू कर देंगे। और जब मैच की आखिरी गेंद होगी जब तुम्हें जीत के लिए 6 रन चाहिए होंगे,फिर जितनी ताकत तुमने अब तक के मैच में लगाई  उससे कई गुना ताकत तुम्हें इस गेंद में लगानी होगी।


अब  गेम चाहिए कोई हो  फुलटोस हो,, शॉर्ट पिच हो,, या फिर राउंड सर हो,, बाउंसर हो,, तुम्हें हर हाल में उस चुनौती का जवाब देना होगा तुम्हें भाड़ में भेजने वालों की गले सूख रहे होंगे। चुनौती की गेम अपना दिल थाम के  बैठी होगी तुम्हारा दिल जोरों से धड़क रहा होगा इस गेम का इम्पायर ऊपर वाला जो अब तक बैठकर देखा रहा था और तुम्हें इमानदारी से जांच कर रहा था। वह भी शायद इस सोच में होगा  अगली गेंद पर एक हाथ की उंगलियां उठानी है या दोनों हाथों की उंगलियां तब जिंदगी की एक आखरी चुनौती तुम्हारी तरफ आने की तैयारी कर रही होगी।


अगली चुनौती को पार कर दोगे तो तुम जिंदगी के वर्ल्ड कप में विजेता बन जाओगे और फिर वह भाड़ में भेजने वालों की गेम तुम्हारी तरफ हवा में छोड़ दी जाएगी जैसे जैसे वह गेंद तुम्हारी तरफ बढ़ेगी  लोगों के मुंह खोलना शुरू हो जाएंगे। एक सन्नाटा होगा भाड़ में भेजने वालों के मन में एक अजीब सी उथल-पुथल होगी वह गेम जैसे जैसे तुम्हारी तरफ बढ़ेगी धीमी  धीमी होती जाएगी तुम्हारी आंखों के सामने बहुत सारे नजारे आएंगे जब पहली बार लोगों ने तुम्हे  भाड़ में भेजा था।


जब तुम्हें पहली बार तुम्हें जबरदस्ती इस जिंदगी की गेम की कसौटी पर जब तुम्हें अपने आप के साथ बहुत बड़ा कंप्रोमाइज करना पड़ा था जब लोगों की भाड़ में भेजने वाली आवाज तुम्हें रात को सोने नहीं देती थी तुम अकेले रोते रहते थे। और फिर जब तुमने दूसरों की तानों का जवाब बातों से नहीं काम से अपनी लगन से देना सीखा था। तुमने पहला चौका लगाया था,, फिर पहला छक्का लगाया था,, लेकिन फिर भी दुनिया ने तुम्हें भाड़ में भेजना बंद नहीं किया तब तक वह गेंद तुम्हारे बल्ले को छू चुकी होगी उस गेंद पर तुम्हारी ताकत के साथ कुछ पसीने की बूंदे भी चिपक गई होगी।


तुमने उसको इतनी जोर से मारा कि तुम खुद ही अपनी जगह पर दो बार घूम गए वह हवा में बहुत ऊंचाई पर पहुंच गई होगी। किसी को कुछ नहीं पता के यह चुनौती भरी गेंद तुम्हें भाड़ में भेजने वाले कैच कर लेंगे या फिर सफलता का छक्का लग जाएगा। ऊपर वाला तब पूरे ब्रह्मांड को छोड़कर तुम्हारी तरफ देखने लगेगा। क्योंकि उसके फैसले की घड़ी आ गई होगी कि तुम जिंदगी में विजेता बन पाओगे या नहीं नतीजा मैं नहीं बताऊंगी।


क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन सी चुनौती की गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के पर तुन्हे सफलता मिलेगी अब तुम्हारी जीत फिक्स हो जाएगी। बस इतना पता है कि इस गेम का इम्पायर तुम्हें भाड़ में भेजने वाला नहीं है, बल्कि ऊपर वाला खुदा  है जो किसी की भी पक्ष में नहीं होता वह तुम्हें तभी विजेता बनाएगा,, जब तुम असल में बनने के लायक जाओगे बस कभी विजेता बन जाओ तो  इस आर्टिकल तो याद करना और हर जगाह पर शेयर करना,,,

जय हिन्द,,


भाड़                                  में                                                                                              जाओ         ,,,,,,,


go to hell,

When you speak the truth to a person and in return you will get to listen to hell I don't care Fuck you have died for me. Fuck you deserve this, you can't do anything right now. Prove that you are right. The whole world together in a loud voice, you said, "Fuck, you keep quiet at that time because you are a cricketer playing among 5000 Ho. go to hell, The job of the watchers is to shout if you give a reaction your wicket will be lost. If he told you to go to hell then Ignore you, even if you do not climb even then you will lose the wicket, even if you tell me you are poor, do not cry, you will hit the bouncer because you are playing the World Cup against the challenge on the pitch of life. In the game you are the only batsman, there are many people who appeal to step out, step by step, there are many people who try to mantle, there is no one in the audience in your favor. In this game, only two people are honest, one you and one who is sitting far away and judging this game. He will tell the right to the right, and to the wrong, you cannot correct his wrong, you cannot even correct his right, which he has taken the decision. All that has to be believed and that is the Empire of this game who is God who will not tell you out, until you are, he will not make you a winner, until you become when you are so many people He will see you even when you are nervous against him, then when you stop every single wave of challenges before hitting the ball on your chest, he will see it even then he will have a light feeling that today there is something in this guy. It is not talking to those people who are talking about going to hell, it is not talking to those people, but the voice that sends people to hell will still be echoing in your ears, if you do not dare them. Do not look at them, to see them, even if you do not have the mind to see them, do not see them, but to answer every ball of fear of challenge, even if the temperature of the ground is 50 degrees, even with your thoughtful accurate waiting. Do not stop, even when there is a strong breeze, the focus should be on the challenge. Gradually, your feet will start to freeze on the chip of life, but you will still be knocking in the eyes of the audience. But the Empire sitting far away would have given you some space in your eyes by then. But this does not mean that he will now name the winner without any hard work. In his eyes, victory is now,, and every means defeat, still you have to use your courage. Gradually, you will start guessing the ball coming forward because there will be some selected people bowling against you, you will already bring yourself to the position where the challenge ball is coming. You will have a boundary again as if a bomb has exploded in the field of life of the sender. Their home may not even be able to eat due to jealousy that day, then you are just beginning to take a long breath and speak. My competition is not with people who go to hell, but I have to compete with the lines in my hands, the people who made them must be thinking about me today, that the player of life has strength Whenever someone is called, get out of the noise of people, focus on yourself, always focus on your goal, there will be many rounds in between when you hit something on the ball, on the hand, on the heart, when you hit it. Be prepared to plant one as much as it hurts you. You work with that much strength and then suddenly 1 ball you will feel like coming on your mouth and it will be that people will suddenly accuse you of spreading their evil, but you will just keep an eye on the ball and yourself. If you do not answer this game, you will give more power than before, then this voice will rip my ears. Then you feed the ball air to air and you will get the answer. And then the ball will fall in the mouth of the senders and those people will stand outside the boundary line, by then your life will have become a huge thrill in the game. You will first settle the recording of the situation and then you will dominate the same situation, then a time will come that those who send you to hell will not be able to decide whether you are up or that. But by then you will have overs over, only then you will have to apply full strength, every challenge ball will have to blossom in the sky, when you keep answering every ball of life, then the people who send you to hell will change their path because then Perhaps some of them will even start guessing the decision of this game. And when the last ball of the match will be when you need 6 runs to win, then you have to put many times more strength in this ball than the strength you put in the match so far. Now the game needs someone, be full, be short pitch, or be round head, be a bouncer, you will have to answer that challenge, you will be sucking the throats of those who send you to hell. The game of challenge will be sitting on your heart, your heart will be beating in full swing, the Empire upstairs of this game who was sitting and watching till now and was checking you sincerely. That too will probably be in the thinking whether to raise the fingers of one hand on the next ball or fingers of both hands, then one last challenge of life is preparing to come towards you.

Post a Comment

0 Comments