दोस्तों आज आज का मोटिवेशन है,, पापा की हिम्मत,, friends, today's motivation is, Dad's courage,,

 हेलो,,,दोस्तों आज आज का मोटिवेशन है,, पापा की हिम्मत,,

 मैं उनका दर्द समझ सकती हूं जिनके पापा नहीं है।
जब अंदर से आवाज आती है यार थोड़ा सो लेते हैं तो मेरे पापा के पॉकेट में रखे चिल्लर की आवाज मुझे जगा देती है। यह जिंदगी क्या सिखाएगी मुझे मेरी जिंदगी के पहले टीचर मेरे पापा है, और मैंने उन क्लासों में अच्छी तरह सीखा है।

दोस्तों आज आज का मोटिवेशन है,, पापा की हिम्मत,,

यह जिंदगी क्या डर आएगी मुझे मैंने डर को पापा से हारते हुए देखा है,  टूट कर वापस जोड़ना मैंने पापा से सीखा है। जोड़कर आगे बढ़ना मैंने पापा से सीखा है यार पापा में एक बात तो होती है जितने खडूस दिखते उतने होते नहीं है।


यार पापा में एक बात तो होती है जितनी मजबूत दिखते हैं न उतने ही अकेले में आंसू जरूर बहाते हैं,, रुक जाना मेरे लिए सबसे आसान है पर रुक कैसे जाऊं, मेरे पापा के पसीने की बूंदें टपक रही हैं।  सो जाना मेरे लिए आसान है पर सो कैसे जाऊं,, जाने कितनी रातें हो गई मेरे पापा को जगे हुए।


बचपन में जब गिर जाता था तो पापा उंगली पकड़कर उठाते थे और बोलते थे शाबाश बेटा शाबाश बेटा कुछ नहीं हुआ। आज मेरे वही पापा खुद गिरने के कगार पर है आज मेरे भाई पापा इस ललकार पर है,, मैं अकेला अकेला नहीं हूं, मेरी बेटा मेरे साथ है।


जिसको बाप की उंगली पकड़ने का मौका मिलता है न उसको जिंदगी में कभी और किसी और की जरूरत नहीं होती। किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ती, हां मेरे खून में पहले से ही है जिद करना, मेरी किस्मत तो बचपन में ही लिख दी थी। और  मैं अपनी किस्मत में कमियां निकालता हूं,


जब हमसे पापा कुछ बोल देते हैं तो हम कहते हैं कि पापा तो ऐसे ही बोलते हैं, उनका काम है बोलना,,,मेरे पापा बुखार में भी काम पर  जाने से नहीं रुके, अरे यह दुनिया क्या डर आएगी मुझे जब मेरे पापा ने इस डर को हमेशा हराया है।


कि कल के राशन का क्या होगा, कल की मजदूरी का क्या होगा, मेरी फीस का क्या होगा, मुझे तो पता ही नहीं था आज से पहले कि जिस तरह से मैं अपने पापा को मेरा हौसला समझता हूं उसी तरह से मेरे पापा का हौसला मैं हूं।


क्योंकि वह हर दिन इस हिम्मत से काम पर जाते हैं कि मेरा बेटा पढ़  रहा है न, वह बड़ा हो रहा है न, और मैं  क्या कर रहा हूँ जिस भगवान जैसे बाप ने मेरी किस्मत लिखी उसी की किस्मत में कांटे लिख रहा हूं।


मैं क्या कर रहा हूं जिस इंसान को देख कर मैं बचपन में किसी भी पत्थर को किसी भी गड्ढे को पार कर जाता था यह सोच कर कि क्या डर है यार उस पार मेरे पापा खड़े हैं न,, उसी व्यक्ति को मैं अपनी आजादी के बीच में आने वाली दीवार मान रहा हूं।

मैं उनका दर्द समझ सकती हूं जिनके पापा नहीं है।


अगर कोई तुम्हारी सफलता से खुश होगा न तो वह या तो तुम खुद होंगे या तुम्हारे मां-बाप होंगे मैं उनका दर्द समझ सकती हूं जिनके पापा नहीं है।



दोस्त आप टेंशन मत करो मैं आप लोगो के  साथ हू,, दोस्त आप लोग वो बनना जो आपके पापा आपको बना चाहते थें,,  और अगर यह भी नहीं पता कि वह तुम्हें क्या बनाना चाहते थे।


तो मैं बताती हूं आप वो बनना जो दुनिया कि हर पापा अपने बच्चो को बनता हुआ देखना चाहते हैं।


हर गरीब परिवार में एक ऐसा सदस्य जरूर होता है जो उस परिवार को गरीबी से निकालकर हाई क्लास फैमिली में बदल सकता है आपकी फैमिली में आप वो इंसान हो सकते हो।


नफरत करना उन मूर्ख लोगों का काम है जिनको लगता है कि वह हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे।


जय हिन्द,,



J   A    I                                                                                                 H           i      n              D

 Hello,,, friends, today's motivation is, Dad's courage,,


When there is a sound from inside, the sound of chiller in my father's pocket wakes me up. What this life will teach me is my father, the first teacher of my life, and I have learnt well in those classes.


Friends, today's motivation is, Dad's courage,,

What a fear this life will be I have seen fear losing to Dad, I have learnt from Dad to break down and add it back. I have learnt from Dad to move forward.


Man, dad has one thing that doesn't look as strong as he looks, he shed tears alone, it's easiest for me to stop, but how to stop, my father's sweat drops are dripping.  It's easy for me to go to sleep, but how to go to sleep, how many nights have it been for my father to wake up.


As a child, when he fell, Dad would hold his finger and say, "Well done, son, well done." Today my same father himself is on the verge of falling. Today my brother and father are on this challenge, I am not alone, my son is with me.


One who gets a chance to hold the Father's finger does not need anyone else in life. I don't need any support, yes, i already have stubbornness in my blood, my luck was written in my childhood. And I find fault with my luck,


When Dad says something to us, we say that Dad speaks like this, his job is to speak,,, My father didn't stop going to work even in fever, oh what a fraid this world will be when my father has always defeated this fear.

I didn't know what would happen to tomorrow's ration, what would happen to tomorrow's wages, what would happen to my fees, i had no idea before today that I am the courage of my father in the same way as I consider my father to be my courage.


For he goes to work every day with the courage that my son is studying, he is growing up, and what am I doing?


What Am I Doing When I Saw A Person I Used To Cross Any Stone Any Pit As A Child Thinking About What Is Fear My Father Is Standing Across It, That Person I Am Treating As The Wall In The Middle Of My Freedom.


I can understand the pain of those who don't have a father.


If someone is happy with your success, he will either be yourself or your parents. I can understand the pain of those who do not have a father.


Friend, don't tension me with you people, friends, you guys are the ones your dad wanted to make you, and if you don't even know what he wanted you to make.


So I tell you to be the one who every father in the world wants to see his children become.


Every poor family must have a member who can take that family out of poverty and turn it into a high class family.


Hate is the job of fools who feel they will live forever.


Jai Hind,,


Post a Comment

0 Comments