बहुत दूर तक जाना पड़ता है,,
सिर्फ यह जानने के लिए कि नजदीक कौन है|
वक्त आपका है चाहो तो सोना बना लो,, चाहो तो सोने में गुजार दो,,
वक्त हालात देखकर बदलता है और अपने मौका देखकर बदलते हैं।
बुरा करने का विचार आए तो कल पर टाल दो,,
अच्छा करने का विचार आए तो आज ही कर डाल दो।
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,,
क्योंकि सवासी और धोखा दोनों पीछे पीठ पीछे ही मिलते हैं।
सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है,,
सच को तमीज ही नहीं बात करने की झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।
कई बार मन करता है हार मान लो लेकिन बाद में याद आता है,,
अभी तो मुझे बहुत लोगों को गलत साबित करना है।
यहां मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो चीज गिनी जा सके वह खत्म हो जाती है।
मेरी मंजिले मेरे करीब है इसका मुझे एहसास है,,
घमंड नहीं मुझे अपने इरादों पर ये मेरी सोच और हौसले का विश्वास है।
जिंदगी गुजार दी हमने पढ़ते पढ़ते और सीखा क्या एक दूसरे को नीचा दिखाना,,
जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए कि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े,,
दूसरों का बुरा वक्त पर हंसने वालों वक्त जब भी शिकार करता है,,
तो वह हर दिशा से बार करता है।
मां बाप की नसीहत सब को बुरी लगती है,
लेकिन मां-बाप की वसीयत सबको अच्छी लगती है।
उड़ा देती है नींद को कुछ जिम्मेदारियां घर की रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता। उम्मीद हमें कभी छोड़कर नहीं जाती बस हम ही उसे छोड़ देते हैं,, दुनिया के सबसे मुश्किल काम में से एक है समझदार हो को समझना लोग बदलते नहीं बेनकाब होते हैं।
कदर करने वालों को हमेशा बे कदर लोग ही मिलते हैं,
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,,
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
ऊपर वाला मौज में आए तो सरताज बना देता है,
और जरा सी नजर फेर ले तो मोहताज बना देता है।
जिंदगी को इतना सस्ता मत बनाओ के दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाएं,,
मैं जानती हूं कि मैं कुछ तो हूं क्योंकि उपर वाला कोई भी चीज नहीं बेकार में नही बनाता,,
उम्र भर ताकत दवाओं की देखती रही दंग रह गई देखकर ताकत दुआओं की,,
मेरी जिंदगी एक ऐसी किताब है जिसकी हजारों पन्ना अभी तक आपने नहीं पढ़े।
किसी ने क्या खूब कहा है मैं पसंद तो बहुत हूं सबको पर जब उनको मेरी जरूरत होती है,, कभी मैं अपने हाथों की लकीरों पर भरोसा नही किया क्योंकि मुझे पता था कि किस्मत का लिखा भी बदला जा सकता है।
दर-दर भटक रही थी पर दर नहीं मिला,,
उस मां के चार बेटे हैं पर रहने को घर नहीं मिला।
ए मालिक रोटी चाहे कम ही देना लेकिन उन लोगों से बचा के रखना जो अपना बोलकर पीठ पीछे वार करते हैं,,
कोई फर्क नहीं होता धोखेबाज दोस्त और रोशनी में कोई फर्क नही होता है दोनो में रोशनी में साथी होते हैं और अंधेरे में गायब हो जाते हैं वक्त रहते हुए इंसानों की कदर कीजिए क्योंकि वक्त दोबारा वापस आ जाएगा लेकिन इंसान दोबारा वापस नहीं आएगा।
हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग असल जिंदगी में बहुत अकेले होते हैं,, चलते रहेंगे तारे मेरे बगैर भी एक तारा टूट जाने से आसमान सुना नहीं होता अगर परछाई कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो समझ लेना सूरज डूबने लगा इतनी देर भी मत कर देना कि सपने केवल सपने ही रह जाएं और पूरी उम्र ही निकल जाए।
दिल की दास्तां सुनाए और मजाक बन जाउँ,,
इससे तो अच्छा है मुस्कुराओ और खामोश रह जाऊं,
वक्त के साथ हर कोई बदल जाता है गलती उसकी नहीं जो बदल जाता है गलती उसकी है जो पहले जैसा रह जाता है। किसी को अपना इतना वक्त भी मत दो कि वह वक्त आने पर आपकी अहमियत ही भूल जाए,,
जो तुम्हें समझता हो और वक्त आने पर समझाता भी हो उससे बेहतर हमसफर और कोई नहीं हो सकता,,
अकेले बैठ कर रोना भी मौत से कम नहीं है,
यहां सवाल भी अपने होते हैं और जवाब भी अपने ही होते हैं।
दर्द की भी एक अपनी ही अदा है,,
वह भी सहने वालों पर ही फ़िदा है।
चाहे कितना भी हंस लो खेल लो दुनिया के मेले में लेकिन जो दिल में बसा हो वही याद आता है अकेले में,,
खुद से थोड़ी वफा कीजिए..
जो आपको दर्द दे उसे दफा कीजिए।
सच को सच और झूठ को झूठ बोलने का दम रखती हूं,,
तभी तो दुश्मन ज्यादा और दोस्त कम रखती हूँ।
इंसान नहीं बोलता उसके दिन बोलते हैं,,
जब दिन नहीं बोलते तो इंसान लाख बोले लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता,,
अगर जिंदगी में कभी ऐसा हो कि कोई तुम्हारे नाम की गलत अफवाह उढ़ा दे तो उस अफवाह की परवाह मत करो क्योंकि अफवाह के धुँऐ वहीं से उठते हैं जहां तुम्हारे नाम की आग लगी हो।
जीतने के बाद तो सारी दुनिया गले लगाती है लेकिन जो हारने के बाद भी गले लगाए सिर्फ वही अपना होता है। अगर जिंदगी का हर दांव जीतना चाहते हो तो बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करना सीखो क्योंकि बल लड़ना सिखाता है और बुद्धि जीतना सिखाती है।
पहले उलझते थे हर बात पर अब खामोशी से हार मान लेते हैं कुछ हादसों ने हमें समझदार बना दिया है। कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है।
अहंकार के अंधे इंसान को ना तो अपनी गलतियां दिखाई देती है,,
और ना ही दूसरे इंसान में कुछ अच्छाई दिखाई देती है।
तू मुसीबत में अकेला है तो हैरत कैसी क्योंकि हर कोई डूबती कश्ती से उतर ही जाता है।
खामोशी का मतलब लिहाज भी होता है,,
पर कुछ लोग इसे कमजोरी समझ लेते हैं।
मुझे घमंड नहीं है किसी भी बात का क्योंकि मैं जानती हूं कि एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी इसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा,,
खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए मेरे दोस्त वरना दूसरों में बुराई बताने में तो हर शख्स माहिर है।
छोड़ दिया है हमने हिसाब वक्त करेगा,,
हमारी गणित और नसीब दोनों ही कच्चे हैं।
जिनकी वफा पर नाज था हमने उनके हमराज बदलते देखे हैं,,
और हालात बदलते ही लोगों के अंदाज़ बदलते देखे हैं।
मैं कल क्या थी यह कुछ लोग जानते हैं,,
मैं कल क्या बनूंगी यह पूरी दुनिया जानेगी।
कि हर नई शुरुआत इंसान को थोड़ा डराती है,
पर याद रखना सफलता मुश्किलों के बाद ही नजर आती है।
कोशिश इतनी है की कोई रूठे ना मुझसे से,,
वरना नजर अंदाज करने वालों से हम भी नजरें नहीं मिलाते।
गलती पीठ की तरह होती है औरों की तो दिखती है पर अपनी नहीं दिखती दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह या तो किसी के दिल में रहो,,या किसी की दुआओं में रहो ,,
जब भी कोई मेरी पीठ पीछे बात करता है तो मुझे खुशी होती है,,
कम से कम उनकी मेरे मुंह पर बोलने की औकात तो नही होती है।
अगर हम सफर हो तो हालात बदलने वाला हो,
हालात के साथ बदलने वाला नहीं,,
जय हिंद,,
0 Comments