दोस्तों अगर आप पढ़ना चाहते हो तो इस आर्टिकल को रोज पढ़ना इसे पढ़ने के बाद आपके अंदर ऐसी आग लगेगी ना आपको पड़ने पर मजबूर कर देगी,,,
राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार को बदलता है,,
जिसने रातों से जीती है जंग सूर्य बनकर वही चमकता है।
अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते उसे पढ़ना पड़ता है।
मंजिले उन्हे नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं,,
बल्कि मंजिले उन्हें मिलती हैं जो जिद पर अड़े होते हैं।
शिक्षक दरवाजा खोलते हैं लेकिन आपको प्रवेश खुद करना होता है आपकी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,, जहां अच्छी किस्मत आपको शायद ही पहुंचाए अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है अच्छे रिजल्ट लाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।
aaj ka Articale padai me man lagane par majbur kr dega,,
जिसे कोई नहीं सुधार पाए उसे वक्त सुधार देता है एक न एक दिन हासिल कर लूंगी मैं अपनी मंजिल ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खा कर मर जाऊंगी समय के पास इतना समय नहीं है कि वह आपको दोबारा समय दे सके। जब तक हम किसी काम को शुरू नहीं करते तब तक वह नामुमकिन ही लगता है। दुनिया का कोई डर नहीं जो मुझे उड़ने से रुक सके है।
किसी का आज देख कर उसका कल डिसाइड कभी मत करना,,
जल को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,,
किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते लेकिन,,
अपने हौसले से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना कि वह संकेत है कि आपका काम वाकई बहादुरी से भरा हुआ है। थोड़ा सा भी आज बहुत सारे उद्देश्य से बेहतर है।
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं तू इंसान है,,,अवतार नहीं,, गिर उठ चल दौड़ भाग,, जिंदगी में चौके लगाने के लिए मौके का इंतजार मत कीजए खुद मौका बन जाइए चौका खुद लग जाएगा। विद्यार्थी के जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा करती हैं।
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है,, तू एक बार और कोशिश कर तू कर सकती है।
अपने आप पर विश्वास करो क्योंकि तुम्हारे अंदर कुछ ऐसा है जो हर वादा से बड़ा है,, किसी के पैरों पर गिर कर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर लोग करते हैं। बहादुर और समझदार व्यक्ति अपना मार्ग बना देते हैं अगर आप अपनी गलतियों से सीख लेते हो गलतियां आपके लिए सीढ़ी हैं।
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,,
और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती यूं ही नहीं होती हाथों लकीर के आगे उँगलियाँ रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है अपनी तुलना दूसरे व्यक्तियों से करने वालो को याद रखना चाहिए कि सूरज और चांद अपने अपने समय पर ही चमकते हैं। अपनी पहचान खुद बना सकते हो और अपनी पहचान बिगाड़ भी सकती हो, किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं बुलंद हौसला हो तो मुट्ठी में हर मुकाम है, मुश्किल और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं। जिंदा हो तो ताकत रखो बाजू में लहरों के साथ तैरने की,, क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है। हम तब तक नहीं हार सकते जब तक हम कोशिश करना ना छोड़ दें हालात को ऐसा ना होने दें कि आप हिम्मत हार जाए बल्कि ऐसी हिम्मत रखें कि हालात हार जाए,,
जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही है अगर आप इस दर्द को झेलते गए तो कल यह दर्द तुम्हारी एक ताकत बन जायगा दुनिया में सपने सिर्फ तोड़े जाते हैं सिर्फ इस बात से कि लोग क्या कहेंगे लोग क्या करते हैं यह आपके लिए मायने नहीं रखता बल्कि आप क्या करते हो यह आपके लिए खास बात है उम्मीद है कि आज के आर्टिकल ने आपके अंदर आग लगाई होगी।
0 Comments