बुरे बनो इस दुनिया के लिए, bure bano es duniya ke liye,

यह दुनिया न दोस्ती से चलती है, ना प्यार से चलती है,यह तो मतलब से चलती है, मैं सारी उम्र किताबों में दुनिया का मतलब खोजती रही ताज्जुब हुआ यह जानकर कि दुनिया का मतलब ही मतलबी है। जो मुझे दुनिया का हर पन्ना सिखा गया कभी-कभी हजार काबिलियत होते हुए भी वो इज्जत नहीं मिलती जो इज्जत सामने वाले का एक मतलब पूरा कर देने से मिल जाती है।

अरे पागल अगर सीखना है तो जिंदगी को खेलना सीख यह ज़माना सिर्फ जिंदगी के अच्छे खिलाड़ियों को याद रखता है। आजकल की तो फैशन ही बन गई है सिर्फ उसी की इज्जत करना जो या तो मिला नहीं या मिलकर खो गया।



मुझे जरा हारते क्या देखा लोगों को लगा मैं टूट जाऊंगी,

पर वह नहीं जानते थे कि मैं अपना तरीका ही बदल लूंगी।



जो आपके सपने पर लात मारते हैं उनके पैरों पर भी दर्द होता ही होगा इसलिए उनके पैरों पर अपनी सफलता का मरहम जरूर लगाना। जो पानी में डूबता है ना तो उसको सिर्फ और सिर्फ सांस याद आती है,, और जिस दिन आपका मकसद उस सांस की तरह हो तो समझना दोस्त आपके सपनों को पूरा होने में कुछ दिनों का ही फैसला है किसी इंसान की सबसे बड़ी खासियत उसका टैलेंट नहीं बल्कि वह खुद होता है।


मुस्कुराने वाले के दिल में भी दर्द होता है,,

मदद करने वाला भी खुदगर्ज होता है।



अगर गुस्सा करना चाहते हो ना तो वह खोने के लिए तैयार रहना जो ना जाने आपको किस नसीब से मिला है कुछ लोग हमें कुछ सिखाने के लिए जिंदगी में आते हैं। और सिखा कर वापस चले जाते हैं और जो सिखा कर चला जाए उसका दुख नहीं है उसकी इज्जत करनी चाहिए क्योंकि ऊपर वाला जिस मकसद से आपकी जिंदगी से उसे जोड़ता है वही ऊपर वाला उससे भी बड़े मकसद के लिए उस इंसान को आप से अलग करता है।



सच्चाई मिट्टी की तरह होती है मेरे दोस्त और झूठ संगमरमर की तरह सच्चाई पर चलने में दिक्कत आएगी लेकिन आगे जरूर जाओगे झूठ में तो कब फिसल कर गिर जाओगे पता ही नहीं चलेगा। इसलिए जो भी प्रॉब्लम है आपकी लाइफ में उसको सच्चाई समझकर स्वीकार करो मन में इतना विश्वास रखो कि आप की सच्चाई ही तो है जो आपको आगे बढ़ने के लिए कब से धकेल रही है। कोई भी प्रॉब्लम नही है तो फिर इंतजार किसका है।



उठो और मेहनत करो कुछ बहुत बड़ा करो,,

देश में अपना नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम करो।



रूल्स इंसान को मिडिल क्लास में रखते हैं आज मैं कहती हूं बुरा बनना सीख लो आज मैं कहती हूं आपको वह नहीं करना है जो आपको उस चाबी वाली कार समझकर करवाया जाता रहा है पैसा कितना कीमती है लेकिन फिर भी कोई मालिक बनने को क्यों नहीं बोलता हर कोई नौकरी पाने के लिए लाइन में क्यों खड़ा रहता है। कुछ बड़ा करने के लिए कुछ अलग करना पड़ता है हर कोई जानता है यह बात तो फिर वैसा ही क्यों करते हो जैसा यह भीड़ करती रहती है।



जैसी दुनिया है वैसा बनने की जरूरत नहीं है जिस लेवल पर दुनिया इस लेवल पर रहने की जरूरत नहीं है पलकों पर रहने की जरूरत है और दुनिया से ऊपर उठने के लिए झुंड में रहने की जरूरत नहीं है उसके लिए अकेले तपस्या करने की जरूरत है। लोग तुम को बोलेंगे तुम तो बहुत शर्माते हो किसी से बात नहीं करते हो और आपसे यह भी बोलेंगे इस में क्या रखा है। 



तुम्ह उनको बोलने देना अगर तुम अपने रास्ते पर सही हो न और लोग आपको बुरा बताएं तो नजर नीचे झुकाने का नहीं बल्कि नजर ऊपर उठाने का टाइम आ गया इस तरह की की बुराई लेने में भलाई है क्योंकि किसी के कहने से आप बुरी नहीं बन जाते और अगर आप को बुरा कोई कहता भी है इसका मतलब तुम बुरे नहीं हो वल्के उनके जैसे नहीं हो अपनी लाइफ के टारगेट के लिए काम कर रहे हो ना और तुमको कोई बोले तुम तो बहुत बुरे आदमी हो यार किसी फंक्शन में नहीं जाते तो बुरे बने रहो मेरे दोस्त,,

Post a Comment

0 Comments