स्टूडेंट स्टेटस इन हिंदी, student stutas hindi me,,

दोस्तो आप लोगो की हिम्मत को नया जोश देने वाला मोटीवेशन जिसे सुनकर आप लोगो में एक नया जोश पैदा होगा।

जिस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं,, फर्क तो इस बात से पड़ता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं। जिस तरह मरा हुआ इंसान कभी लौट कर वापस नहीं आ सकता उसी तरह बीता हुआ समय कभी लौटकर वापस नहीं आ सकता।


हार तब होती है जब मान लिया जाता है,,

और जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।


इसीलिए कहते हैं मन के हारे हार है मन के जीते जीत है मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत,,, 


अगर कामयाबी चाहते हो तो खुद पर गौर करो,,,

और इस दुनिया को इग्नोर करो।



और फिर देखना सब तुम पर गौर करेंगे,,,

ए समुंदर तुझे गुमान है ना अपने ऊंचे कद पर,,

मुझको देख नन्हा सा परिंदा हूं फिर भी तेरे ऊपर से गुजर जाता हूं।



चाहा तुझ में सूरत सी है तो सूरज से पहले तुझे उठना पड़ेगा,,,

चाहता है सूरज के साथ चमकना तो पहले सूरज के साथ चलना पड़ेगा।



मांझी तेरी कश्ती के तलब गार बहुत है,,

इस पार कुछ उस पार बहुत है,,, 

जिस शहर में खोली है तूने शीशे की दुकान,,

उस शहर में पत्थर के खरीदार बहुत हैं।



यह क्या सोचेंगे वह क्या सोचेंगे दुनिया क्या सोचेगी इससे ऊपर उठकर कुछ सोच जिंदगी सुकून का दूसरा नाम बन जाएगी।



माना कि अच्छे लोगों के साथ बुरा होता है यह एक सच है,,

लेकिन बुरे लोगों के साथ बहुत बुरा होता है यह भी एक सच है।



यह दुनिया अगर आप से नफरत भी करें  तो तुम डरना मत जिस पेड़ पर फल होते हैं यह दुनिया उसी पर पत्थर मारती है।



मरने के बाद अगर जीना चाहते हो तो पढ़ने लायक कुछ लिख जाना या फिर लिखने लायक कुछ कर जाना,,,,



अभी तो कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी है,,

अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,,

यहां से चले हैं 1 मंजिल के लिए यह तो एक पन्ना था,,

अभी तो पूरी किताब बाकी है।



रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ी हूं,,,

ए मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितनी बड़ी हूं।



मंजिल मिले या ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,,

लेकिन हम कोशिश भी ना करें यह बहुत गलत बात है।



लोग अगर आपकी बुराई भी करे तो अपना लक्ष्य को मत छोड़िए क्योंकि लक्ष्य की प्राप्त होने के बाद लोगों की राय भी बदल जाती है। सक्सेस के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपकी उम्र क्या है बल्कि जरूरी तो यह है कि आप सोच किस उम्र की रखते हैं।



माइंड में हमेशा यही रखना जो मुझे आता है वह मैं कर लूंगा और जो मुझे नहीं आता है वह मैं सीख लूंगा। साबुन से नहाने वाले तो सिर्फ लिबास बदलते हैं और जो पसीने से नहाता है वह एक दिन इतिहास बदलते हैं।



रोकर मुस्कुराने का कुछ मजा ही और है,,

जिंदगी में कुछ खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,,

जिंदगी में हार और जीत तो लगी रहती है मेरे दोस्त,,

हार कर जीतने का मजा ही कुछ और है।



लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं हो,,

ती झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ा ते हैं,,

क्योंकि बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती है।



जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं वह पानी पर भी पत्थर के पुल बना देते हैं।



दोस्तो अगर आप लाइफ में कुछ नहीं करना चाहते तो जिओ एक मुर्दे की तरह जिंदा लाश बन कर हमेशा काम ना करने के बहाने ढूंढते रहना,,,

बिजली चली गई तो मोमबत्ती जलाकर पढ़,,

जिम जाने जाने के पैसे नहीं है तो बाल्टी में पानी भर के 22 से बना धरती पर पसीना वहां के सिक्स पैक बना,,,

अगर मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तो किसी और के मोबाइल से बात करो खत्म करो,, 

और काम पर लग जाओ वेट मत कर नेटवर्क के आने का,, 

अगर स्टैंड पर बस नहीं आ रही है तो भीड़ से थोड़ा हटकर स्मार्टफोन में खोए हुए इंसानों की तरह देखकर सोच कि तू आज इस भीड़ में भीड़ का हिस्सा क्यों है नहीं चाहता था ना तू भीड़ का हिस्सा बनना तो फिर जो शुरू तूने किया है उसको खत्म कर,,,

चाहे तो किसी भी टाइम में हो,,

किसी भी जगह पर हो किसी भी मौसम में हो बड़ी बड़ी दिक्कत यह है कि तुम बार बार घड़ी की तरफ देखते रहते हो क्या देख रहे हो अरे वह नहीं रुकने वाला। अगर तू कर सकता है तो इसमें थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी सापेक्षता का सिद्धांत लगा उसको देखना बंद करो और कितनी स्पीड से वो टाइम भाग रहा है इतनी ताकत से तू भी अपने काम में,, अपनी मेहनत में,, अपनी पढ़ाई में,, मन लगा जब तुम भी नॉनस्टॉप मेहनत करोगे तभी तुम टाइम के साथ ढल पाओगे किसी महान काम को अंत तक अंजाम देने के लिए लगातार काम करना पड़ता है।



अगर कोई महाराज युद्ध करने जाता है तो वह अंत तक लड़ता है जब तक वह विजेता ना बन जाए या फिर जब तक उसके प्राण ना चले जाएं। आज तुम्हें कोई दुश्मन के पास नहीं भेज रहा है क्योंकि ऊपर वाले को पता है,,, कि तुमने तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन खुद को ही बना रखा है।



जिसे तुम कभी जीतना तो छोड़ दो जीतने की सोच भी नहीं सोचते भी नहीं जिस दिन तुम दुनिया को डील करने से पहले खुद को डील करना शुरु कर दोगे। उसी दिन से तुम जिंदा माने जाओगे क्योंकि तुम्हारे खुद का काबू से भागना ही तुम्हारी मेहनत को बीच में रोकने की सबसे बड़ी वजह है। तुम्हें कोई जबरदस्ती नहीं रोकता है यह तुम्हारी इंद्रियों का स्वार्थ है जिसको काम चोरी में मजा आने लगा है जगना नहीं पड़ता पसीना नहीं बहाना पड़ता है।


जय हिंद,,,,,,


JAI                                                                                                 HI    N             D 



Friends, you will have a new zeal for the courage of the people to hear.


No matter what people think about you, the difference is what you think about yourself. Just as the dead person can never return and return, the elapsed time can never return.



Defeat occurs when assumed, ,

And victory occurs when determined.



That is why he says that the loser of the mind is defeated and the victory of the mind is assumed to be defeated and if determined, win,,, 



If you want success, look at yourself,,,

And ignore this world.



And then see all you will look into,,,

A sea is the one who is proud of you, not at his high stature,

I see me as a little bit, yet I pass over you.



If you want to have a surat in you, you will have to rise before the sun,,,

Wants to shine with the sun and then walk with the sun first.



Manjhi is a lot of summoned for your kayak,

There is a lot across it,,, 



The city where you opened a glass shop,

There are plenty of stone buyers in that city.



What he would think would be what the world would think, and some thinking would become another name for life.



Granted that good people are bad with it is a truth,,

But it is also a fact that bad people are very bad.



If you hate this world, do not be afraid that the tree on which the fruit is on the world hits the stone.



If you want to live after death, write something worth reading or do something worth writing,,,,



There are so many victories that have left many defeats,

Now, the essence of life is there,

It was an emerald, for the 1st floor, moved from here,

The whole book is still there.



I am also standing up every day,,,

A. Look at the difficulties I am so big to you.

Whether the floor is found or not, it is a matter of litigation,

But we don't even try it is a very wrong thing.



If people do your evil, do not abandon your goal because the opinion of the people changes after the goal is achieved. For success, it is not necessary to know what your age is, but it is important that you think of the age.



I will always do what comes to me in mind and I will learn what I do not come. The soap-bathing only changes the veneer and the sweat that is bathed changes the history one day.



There's some fun to smile,

The fun of losing something in life is something else,

My friends, who are losing and winning in life,

The fun of winning by losing is something else.



The boat is not afraid of the waves,

Those who try never to give up,

Ti is flapping more than the peri of false pride,

Because there is never a sound in the baz's flight.



Those who want to get the floors also make stone bridges on water.

Friends If you do not want to do anything in life, you should continue to find excuses for not always working as a dead corpse,,,



When the lightning is gone, you read the candle,



If there is no money to go to the gym, sweat on the earth made of 22 water in the bucket,,,



If the network is not coming in mobile, finish talking to someone else's mobile, 



And don't look at the work, don't let the network come, 



If the stand is not coming on the bus, look at the people who are lost in the smartphone, thinking that you did not want to be part of the crowd today, nor did you become part of the crowd, then finish what you have started,,,



Whether at any time,


The big problem in any season is that you are looking at the clock again and again, it is not going to stop. If you can, stop seeing the theory of relativity relativity theory and how much speed at which the time is running, with so much strength, you too in your work, in your hard work, in your studies, in your mind, when you also work nonstop, you will be able to work with time to perform a great job to the end.



If a chef goes to war, he fights till the end until he becomes a winner or until his soul is gone. Today you are not sending someone to the enemy because the top one knows,,, that you have made yourself your greatest enemy.



You don't even think of winning the day you start to deal with the world before you deal with it. From that day on, you will be considered alive because your own control is the biggest reason to stop your hard work. No one prevents you from forcing, it is the selfishness of your senses who have started enjoying the work of stealing and do not sweat.



Jai Hind,,,,,,


Post a Comment

0 Comments