apne ander ka dar kaise nikalen,,

 डर मुझे भी लगा फासला देखकर,,

मैं बढ़ती गई रास्ता देख कर,

खुद ब खुद मेरी मंजिल मेरे नजदीक आ गई,,

मेरी हिम्मत और मेरा हौसला देखकर,,




जब चारों तरफ काला अंधेरा छा जाए रोशनी की कोई किरण नजर ना आए तो पूछना खुद से क्यों चल रहा था तू अगर जवाब दिल को छू जाए, तो एक बार फिर उठना और चलना और तब तक ना रुकना जब तक मंजिल मिल न जाए।


दोस्तों अगर जीत की तलाश में हो तो डर को पीछे छोड़ना पड़ेगा क्योंकि जीत डर के आगे ही होती है। डर एक ऐसी चीज है, डर लोगों में अलग-अलग तरीके का बहुत से डर देखने को मिलेंगे। किसी चीज को करने का डर,, या किसी चीज में फेल होने का डर,, किसी बीमारी का डर,, या भूत  परीत का डर,, 


दोस्त इस डर की शुरुआत बचपन में ही हो जाती है,जब हमसे यह कहा जाता हैं । संभल कर चलना कहीं चोट ना लग जाए,, अब वहां पर बनी डर की पहली ईंंट वहां पर लगी पहली ईंट, कि संभल कर चलना कहीं चोट ना लग जाए वहीं से डर मन में आ गया।


फिर किसी ने कहा बेटा फ्यूचर में तुम्हें कोई पूछेगा भी नहीं,,  वहां पर आया मन में रिजेक्शन का डर, वहां पर आया कि इंटरव्यू में कल रिजेक्शन कर दिया तो, ऑडियंस में अगर रिजेक्ट कर दिया तो,, छोटी छोटी ईंट डर की लगती गई,, यह डर की दीवार बनती गई।


कल को तुम्हें कोई पूछेगा भी नहीं अकेले रहने का डर आ गया,, लोग मुझे हमेशा प्यार देते रहते थे। अगर लोग मेरे साथ नहीं रहे अगर लोगों ने मुझे डिस अप्रूव कर दिया तो,, यह सारी दीवारें डर की हम अपने मन में बनाते गए। 


और इस डर के पीछे खुद को छुपाते गए और इस डर को ही अपनी जिंदगी का सच समझ लिया, और इस दीवार के पीछे रहना मंजूर कर लिया तभी यह फाइनल कर लिया और यह डिसाइड कर लिया कि यह दीवार कभी टूटेगी नहीं यह दीवार बनी रहेगी और हम इसके पीछे छिपे रहेंगे और जिंदगी चलाते रहेंगे।


मगर दोस्तों सच यह है कि इस दीवार को तोड़ा जा सकता है और आप खुद अपनी इस डर की दीवार को तोड़ेंगे, अगर हमें किसी चीज को बदलना है तो उससे पहले हमें खुद को बदलना होगा अगर हम खुद को नहीं बदल सकते तो जिंदगी में किसी को भी नहीं बदल सकते अगर हम खुद को नहीं बदल सकते  हैं।



तो जिंदगी में कुछ भी नहीं बदल सकता तो शुरुआत हमें करनी होगी खुद को बदलने से दोस्तों डर को खत्म करने की जो शुरुआत है हिम्मत से आपकी जो शुरुआत होगी डर को खत्म करने की वह आपकी हिम्मत से होगी हिम्मत फैसला लेने की, हिम्मत डिसाइड करने की  मेरे अंदर डर है और मुझे उस को खत्म करना है।


हिम्मत पहला कदम उठाने की हिम्मत खुद को एक नया मौका देने की दोस्तों यह एक बहुत बडा सच है  कि हम वही चीज करने की हिम्मत करते हैं जो हमें पता होती हैं कि हम यह कर लेंगे हमारे पास में जो हमारे लिए जो हमारे बस की है, जो हमारे लिए पॉसिबल है।


लेकिन जहां पर हमें पता होता है कि यह हम नहीं कर सकते उसको हम करने की हिम्मत भी नहीं करते, मगर वहां पर हम डर कर बैठे रहते हैं डर के पीछे आराम से बैठे रहते हैं। अगर आप लोग एक गीदड़ की तरह जीना चाहते हो न तो  इस आर्टिकल को यहीं छोड़ दो लेकिन अगर शेर बनकर जीना है। तो मैं आप लोगो के साथ हूँ,,,


J                      a      i                                          H          in           d,,,,,,,,,,,


I was afraid to see the gap,

I've been seeing the way,

My floor came close to me myself,

Seeing my courage and my courage,


When there is black darkness all around, ask yourself why it was going on with yourself. If the answer touches your heart, get up and walk once again and don't stop until the floor is found.


Friends, if you are looking for victory, you have to give up fear because victory is ahead of fear. Fear is such a thing, fear people will see a lot of different fears. fear of doing something, or the fear of failing something, fear of a disease, or fear of a ghost lying, 


Friends, this fear begins in childhood when we are told this. Now the first brick of fear there, that the first brick of fear there, that it would not hurt, brought to mind the fear.


Then someone said, "Son, no one will ask you in the future, there is a fear of rejection, there came that if you rejected it in the interview yesterday, if you reject it in the audience, the little brick became a fear, it became a wall of fear."


Tomorrow no one will ask you, fear of being alone, people always loved me. If people don't stay with me, if people approve of me, we've made all these walls in our minds out of fear. 


And they hid themselves behind this fear and understood this fear as the truth of their lives, and agreed to stay behind this wall only then they finalized it and decided that this wall would never break, it would remain a wall and we would hide behind it and continue to live life.


But friends, the truth is that this wall can be broken and you will break the wall of your own fear, if we have to change something, before we have to change ourselves, if we cannot change ourselves, we cannot change anyone in life if we cannot change ourselves.


So if nothing can change in life, we have to start by changing ourselves.


Courage to take the first step Dare to give ourselves a new chance Friends, it is a great fact that we dare to do what we know we will do what we have for us, which is possible for us.


But where we know that we cannot do it, we don't dare to do it, but we sit there in fear and sit comfortably behind fear. If you want to live like a jackal, leave this article here, but if you want to live as a lion. So I'm with you logo,,,


Post a Comment

0 Comments